
देवघर: देवघर में जल संरक्षण संवर्धन जागरूकता अभियान के तहत रिखिया के बिहारी लाल सर्राफ प्लस-टू विद्यालय में “पानी बचाओ, जीवन पाओ” विषय पर जल संरक्षण सहयोग समिति लिमिटेड द्वारा एक अंतर विद्यालय भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में विद्यालय के छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया.
प्रतियोगिता के परिणाम
इस प्रतियोगिता में कक्षा नवम की नजला कुमारी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. मुस्कान कुमारी ने द्वितीय और सोनम कुमारी ने तृतीय स्थान हासिल किया. इन सभी प्रतिभागियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया. इसके अतिरिक्त, शेष 15 प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
जल संरक्षण की आवश्यकता
जल संरक्षण सहयोग समिति के अध्यक्ष नितेश चरण द्वारी ने गांवों में जल संरक्षण की आवश्यकता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि यदि हम अब सचेत नहीं हुए, तो शहरों की तरह गांवों में भी जलाभाव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. समिति के कार्यकारिणी सदस्य देवेंद्र चरण द्वारी ने जल संरक्षण के तरीकों पर चर्चा की, जबकि सदस्य प्रह्लाद भगत और कार्यकारिणी सदस्य मोहित कुमार ने जल संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला.
विद्यालय के शिक्षकों की सहभागिता
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुलेखा विश्वास और शिक्षकों प्रणब, धीरेन्द्र भारती, कुमारी सुधा साह, और श्रद्धा सुमन ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए.
जल संरक्षण पर आयोजित अगला कार्यक्रम 24 जनवरी को उत्क्रमित विद्यालय बलसरा में होगा. इससे पूर्व आरएल सर्राफ उच्च विद्यालय, मातृ मंदिर बालिका विद्यालय, और गोवर्धन साहित्य उच्च विद्यालय में भी यह प्रतियोगिता आयोजित की जा चुकी है.
इसे भी पढ़ें: Deoghar: नगर निगम ने टावर चौक से शिक्षा सभा चौक तक अतिक्रमण हटाया