Deoghar : इस साल तक हर घर में नलों से होगी जलापूर्ति : डीसी

Spread the love

जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन योजना की हुई समीक्षा

देवघर : डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत किए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान डीसी ने अभियान के तहत किए गए कार्यो के अलावा आने वाले दिनों में किए जाने वाले कार्यों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जल जीवन मिशन एक महत्वपूर्ण योजना है। इस मिशन के तहत चालू नल के माध्यम से सभी घरों को आवश्यकता अनुरूप शुद्ध पीने का पानी पहुंचाना सरकार का उद्देश्य हैं। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल व्यवस्था को सुदृढ़ करते हुए हर घर को नल और पेयजल उपलब्ध कराने के लिये सभी को और बेहतर एवं उचित ढंग से कार्य करने की आवश्यकता है।

सप्लाई स्कीम की समीक्षा

जिलांतर्गत जल जीवन मिशन के तहत वर्तमान में किये जा रहे कार्यों के साथ-साथ वर्ष 2025 तक हर घर को नल जल से आच्छादित करने एव ससमय योजना को पूर्ण करने के उद्देश्य से संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया। साथ ही उपायुक्त ने कहा कि जिन घरों में नल की आपूर्ति पूर्व में सुनिश्चित की गई है उन सभी घरों को छोड़कर शेष योग्य घरों में जल्द से जल्द नल के माध्यम से पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें, ताकि ससमय योजन को पूर्ण किया जा सके। अद्यतन स्थिति की जानकारी के अलावा फंक्शनल हाउसहोल्ड टैप कनेक्शन, एमवीएस आदि स्कीम की कार्य प्रगति की जानकारी लेते हुए अद्यतन प्रगति से अवगत हुए एवं संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीसी द्वारा जिला में एमपी-एमएलए फंड, सीएसआर, डीएमएफटी, सीएसए, अनटाइड फंड आदि के तहत लिए गए वाटर सप्लाई स्कीम की समीक्षा के अलावा उपरोक्त योजनाओं के तहत कितने घरों में फंक्शनल हाउस होल्ड कनेक्शन लिए गए हैं कि जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ उपायुक्त ने जल जीवन मिशन के तहत सभी संबंधित अधिकारियों को निदेश दिया कि सभी बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करे ताकि कार्यों मे तेजी लाते हुए शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जा सके।

लक्ष्य के अनुरूप शौचालयों का निर्माण कराएं

डीसी द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2024-25 के तहत किये जा रहे कार्यो के अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत 2024-25 के लक्ष्य के विरुद्ध व्यक्तिगत घरेलू शौचालयों एवं अबुआ आवास(ग्रामीण) के निर्मित घरों में स्वीकृत शौचालयों/निर्मित शौचायलयों के वास्तु स्थिति से अवगत हुए साथ ही निर्देशित करते हुए संबंधित अधिकारियों को कहा कि जल्द से जल्द लक्ष्य के अनुरूप शौचालयों का निर्माण कराया जाय।

निष्पादन को लेकर अधिकारियों को दिशा निर्देश

इसके अलावे उपायुक्त द्वारा ठोस कचरा एवं तरल कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन इकाई का निर्माण, रख-रखाव एवं संचालन की स्थिती गोबरधन योजना, माहवारी स्वक्षता प्रबंधन व मालिय कचरा प्रबंधन को लेकर किये जा रहे कार्यो के प्रगति से अवगत हुए साथ ही इसके निष्पादन को लेकर संबमधित अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। बैठक में निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नरेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी राहुल भारती, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी यश राज, जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी कुमारी अंजना, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल देवघर एवं मधुपुर, जनप्रतिनिधि एवं संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें : Jadugora : यूसिल ने पांच स्कूल में 250 बैडमिंटन रैकेट का किया वितरण


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जमशेदपुर सिविल कोर्ट में चला सफाई अभियान, खुद शामिल हुए प्रधान जज

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जमशेदपुर सिविल कोर्ट परिसर में रविवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. यह अभियान प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश अरविंद कुमार पांडेय के मार्गदर्शन में जिला विधिक सेवा…


Spread the love

Jharkhand: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर, घोड़ाबांधा में हो रही पूजा – अन्य मंत्रियों को दी गई विभागी जिम्मेदारियां

Spread the love

Spread the loveरांची:  झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ब्रेन स्ट्रोक की स्थिति में एयर एंबुलेंस से दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *