Deoghar: 10 जून को देवघर आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, AIIMS के दीक्षांत समारोह में होंगी शामिल

Spread the love

देवघर: भारत की महामहिम राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 10 जून को दो दिवसीय देवघर दौरे पर आ रही हैं. इस दौरान वे बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा-अर्चना करेंगी और अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के दीक्षांत समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगी. राष्ट्रपति 10 जून को दोपहर 3 बजे विशेष विमान से देवघर एयरपोर्ट पहुंचेंगी. रात्रि विश्राम सर्किट हाउस में होगा. अगले दिन 11 जून को वे प्रातः बाबा बैद्यनाथ मंदिर में कामना लिंग की विधिवत पूजा करेंगी. इसके पश्चात वे एम्स के दीक्षांत समारोह में शिरकत करेंगी.

प्रशासनिक हलचल तेज, डीसी-एसपी ने किया स्थलों का निरीक्षण
राष्ट्रपति के आगमन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. शुक्रवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा और पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग ने बाबा मंदिर, एयरपोर्ट और एम्स का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया.

सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर दिए गए निर्देश
निरीक्षण के दौरान डीसी ने कहा कि राष्ट्रपति की यात्रा के दौरान विधि-व्यवस्था, सुरक्षा प्रबंधन और यातायात नियंत्रण में कोई ढील नहीं होनी चाहिए. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय के साथ सभी कार्य समय पर पूर्ण करें, ताकि राष्ट्रपति को देवनगरी में सहज, सुरक्षित और गरिमामय अनुभव मिल सके. एम्स परिसर में आयोजित होने वाले दीक्षांत समारोह की तैयारियों की भी गहन समीक्षा की गई. कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई, सजावट, बैठने की व्यवस्था और मंच निर्माण जैसे कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूर्ण करने का निर्देश दिया गया.

सभी विभागों को सौंपे गए दायित्व
डीसी ने नगर निगम, नजारत शाखा, जिला योजना पदाधिकारी सहित सभी संबंधित विभागों को विशेष जिम्मेदारी दी है. एयरपोर्ट से लेकर मंदिर तक की रूटलाइन का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने का निर्देश भी दिया गया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, नजारत उप समाहर्ता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी सहित कई अधिकारी और पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.

इसे भी पढ़ें : Deoghar: बाबा के दरबार में अब नहीं जलेगी तंबाकू: एम्स की पावन पहल


Spread the love

Related Posts

Har har mahadeo : भजन संध्या के लिए दुल्हन की तरह सजा कालीमाटी रोड, मनोज तिवारी करेंगे भजनों की वर्षा 

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर :  श्रावण मास की अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर 4 अगस्त (सोमवार) की शाम 6 बजे से साकची गुरुद्वारा मैदान में आयोजित होने वाली 25वीं भव्य…


Spread the love

UCIL में मजदूरों की बहाली को लेकर ठेका यूनियन का प्रबंधन को अल्टीमेटम, पोटका विधायक संजीव सरदार को भी सौंपा ज्ञापन

Spread the love

Spread the love14 दिन में बहाली नहीं तो 15वें दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी पोटका : यूसिल नरवा पहाड़ माइंस की आठ ठेका इकाइयों में टेंडर अवधि समाप्त होने…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *