
देवघर : झुलसाने वाली गर्मी और चिलचिलाती धूप से श्रद्धालुओं को राहत देने के लिए बाबा बैद्यनाथ मंदिर प्रशासन ने एक सराहनीय पहल की है। मंदिर परिसर में अब श्रद्धालुओं के लिए व्यापक रूप से अस्थाई शेड की व्यवस्था की गई है, जिससे दर्शन के लिए आने वाले शिव भक्तों को धूप और गर्मी से बचाव हो सकेगा। गर्मियों में बाबाधाम में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुँचते हैं, जिससे धूप और भीड़भाड़ के बीच परेशानी बढ़ जाती है।
श्रद्धालुओं ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की
इस स्थिति को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने पूरे परिसर में शेड लगा दिया है, जिससे भक्तगण सुगमता और सुविधा के साथ दर्शन कर सकें। मंदिर प्रशासन ने बताया कि यह शेड विशेष रूप से मंदिर परिसर, कतारों में खड़े रहने वाले श्रद्धालुओं को ध्यान में रखते हुए लगाया गया है। श्रद्धालुओं ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है और कहा है कि गर्मी में यह व्यवस्था उनके लिए किसी वरदान से कम नहीं है। उल्लेखनीय है कि मंदिर परिसर की फर्श पत्थर शिलाओं की बनी हुई है, जो धूप में ही काफी तेजी से गर्म हो जाता है। इससे कतार में भक्तों के खड़े रहने में काफी परेशानी होती है। पैर में जलन होता है नतीजतन शेड लगाने के बाद फर्श गर्म नहीं हो रहा है और भक्तों को काफी आराम मिल रहा है.
इसे भी पढ़ें : Bahragora: आंधी-बारिश ने फिर तोड़ी किसानों की कमर, गरमा धान की फसल को भारी नुकसान