Deoghar : तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव 6 मार्च से, पर्यटन मंत्री करेंगे उद्घाटन

Spread the love

 

– महोत्सव को लेकर डीसी ने अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों के साथ की बैठक.

 

देवघर : डीसी विशाल सागर की अध्यक्षता में राजकीय बाबा बैद्यनाथ महोत्सव-2025 के आयोजन को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस दौरान डीसी ने बताया कि तीन दिवसीय बाबा बैद्यनाथ महोत्सव का आयोजन स्थानीय केकेएन स्टेडियम देवघर में 6 से 8 मार्च निर्धारित है। ऐसे में संबंधित विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय के साथ महोत्सव से जुड़े कार्यों को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें, ताकि राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव सभी के लिए अविश्वरणीय रहे। डीसी ने विधि व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ट्रैफिक प्लान के अलावा आमजनों की सुविधा, बैठने की व्यवस्था, भव्य पंडाल, अतिथि आवासन, साफ-सफाई, पेयजल एवं शौचालय, विद्युत व्यवस्था, जुड़े बिन्दुओं पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों, पुलिस पदाधिकारियों व कार्यपालक अभियंताओं को आवश्यक व उचित दिशा-निर्देश दिया।

स्कूली बच्चों को महोत्सव से जोड़ने का निर्देश

 

महोत्सव को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के साथ स्थानीय स्कूली बच्चों को महोत्सव से जोड़ने का निर्देश दिया। महोत्सव के दौरान वाहनों के पड़ाव स्थल हेतु क्लब ग्राउंड और सर्राफ स्कूल कैम्पस को चिन्हित कर आवश्यक व्यवस्था व सुरक्षा इंतजाम को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। आगे महोत्सव के दौरान डमरू वादन, भरत नाट्यम, राजकीय छऊ नृत्य, संथाली नृत्य, बिहु लोकनृत्य, कवि सम्मेलन, राजस्थानी लोकनृत्य कलबेलिया, भजन, ओड़िसा की पारम्परिक लोकनृत्य के साथ बॉलीवुड के मशहुर गायिकों के द्वारा अपनी प्रस्तुति दी जायेगी। डीसी ने बताया कि मंत्री नगर विकास एवं आवास विभाग, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग व पर्यटन कला संस्कृति खेल कूद एवं युवा कार्य विभाग सुदिव्य कुमार द्वारा राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव, 2025 का उद्घाटन दिनांक 6 मार्च को अपराह्न 4 बजे स्थानीय केकेएन स्टेडियम में करेंगे। तीन दिवसीय राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव में अलग-अलग दिन के लिए अलग-अलग थीम पर आधारित कार्यक्रम होंगे, ताकि महोत्सव में बड़ी संख्या में लोगों को जोड़ा जा सके।

विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर अधिकारियों को निर्देश

साथ ही कार्यक्रम के तहत फ्लावर शो, थ्री डी शो, फूड कोर्ट के अलावा स्कूल व कॉलेज के बच्चों एवं युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु विभिन्न प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्यक्रम की भव्यता को ध्यान में रखते हुए बैद्यनाथ महोत्सव की सारी तैयारियों को ससमय पूर्ण कर लिया जाए। भारत में लोक कला और संस्कृति की एक समृद्ध परंपरा रही है और राजकीय बैद्यनाथ महोत्सव के माध्यम से उन पारंपरिक लोक नृत्य विधाओं का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।

 

लोक कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है उद्देश्य 

साथ ही महोत्सव का उद्देश्य स्थानीय कलाकारों के अलावा लोक कलाओं को बढ़ावा देना और लोक कलाकारों को एक मंच प्रदान करना है, ताकि वे अपनी कला को और अधिक लोगों तक पहुंचा सकें और लोगों को अपने संस्कृति से रूबरू कराया जा सके। बैठक में नगर आयुक्त रोहित सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रवि कुमार, नजारत उपसमार्ता शैलेश कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी अमर जॉन आइन्द, जिला आपूर्ति पदाधिकारी नरेश रजक, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी राहुल कुमार भारती, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक कुमार, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा मुकेश कुमार, ट्रैफिक डीएसपी लक्ष्मण प्रसाद, कोषागार पदाधिकारी राकेश कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी रणवीर कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी बिनोद कुमार, जिला शिक्षा अधीक्षक मधुकर कुमार, जिला खेल पदाधिकारी संतोष कुमार, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी एवं संबंधित अधिकारी, अभियंता आदि उपस्थित थे।

इसे भी पढ़ें : Deoghar : पुलिसकर्मियों की पिटाई, सड़क जाम मामले में चार प्राथमिकी दर्ज, गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी तेज


Spread the love

Related Posts

Jharkhand: शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन की हालत गंभीर, घोड़ाबांधा में हो रही पूजा – अन्य मंत्रियों को दी गई विभागी जिम्मेदारियां

Spread the love

Spread the loveरांची:  झारखंड के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता मंत्री रामदास सोरेन की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें ब्रेन स्ट्रोक की स्थिति में एयर एंबुलेंस से दिल्ली के इंद्रप्रस्थ अपोलो…


Spread the love

Deoghar Sharavani Mela 2025: बाबा बैद्यनाथ के दरबार पहुंचे मनोज तिवारी, कांवर यात्रा कर किया जलार्पण

Spread the love

Spread the loveदेवघर:  दिल्ली भाजपा अध्यक्ष और उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने श्रावणी मेले के दौरान देवघर पहुंचकर बाबा बैद्यनाथ मंदिर में गंगाजल से जलार्पण किया. उन्होंने सुल्तानगंज…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *