
जमशेदपुर: जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय ने राज्य के वित्त मंत्री को पत्र लिखकर विभिन्न विभागों, प्रमंडलों और जिलों के बैंक खातों में पड़ी अव्यवहृत राशि को तुरंत राज्य की समेकित निधि में जमा कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इन खातों पर अर्जित ब्याज की रकम भी समेकित निधि में जमा होनी चाहिए, जैसा कि प्रधान महालेखाकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं।
राय के अनुसार, कई कार्य विभागों में खर्च नहीं हो सकी राशियां सिविल डिपोजिट, पीएल खाता और लोकलेखा के अन्य शीर्षों में दर्ज हैं। वित्त विभाग ने पहले भी (पत्रांक 492, दिनांक 24-12-2014) यह राशि समेकित निधि में जमा कराने का निर्देश जारी किया था, लेकिन स्पष्टता की कमी के कारण प्रक्रिया अधूरी रही।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: शक ने ली दो जानें, जमशेदपुर में पत्नी की हत्या के बाद ट्रेन के आगे कूद पति ने की आत्महत्या
उन्होंने पत्र में लिखा कि 2020 और 2022 में महालेखाकार ने इस विषय पर राज्य सरकार को चेताया था। बाद में वित्त विभाग और महालेखाकार कार्यालय के बीच हुए विमर्श के बाद यह तय हुआ कि राजस्व, स्थापना, राज्य योजना, केंद्रीय योजना, केंद्र प्रायोजित योजना—सभी मदों की बची हुई या अधिक निकासी की राशि संबंधित शीर्षों के तहत समेकित निधि में जमा होगी।
राय ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि राशि का विभागीय स्रोत तो ज्ञात है लेकिन शीर्ष नहीं, तो उसे विभाग के राजस्व व्यय के मुख्य शीर्ष में लौटाया जाएगा। अगर न तो विभाग और न ही शीर्ष की पहचान हो, तो राशि विविध सामान्य सेवाएं के अंतर्गत जमा की जाएगी।
उन्होंने जोर दिया कि विभागीय बैंक खातों में पड़ी राशि पर अर्जित ब्याज भी ब्याज प्राप्तियां शीर्ष में समेकित निधि में जोड़ी जाए, ताकि वित्तीय अनुशासन और पारदर्शिता बनी रहे।
इसे भी पढ़ें : Pakistani Independence Day 2025: पटाखे नहीं मिले? कराची वालों ने गन ही बजा दी, आज़ादी के जश्न में हवाई फायरिंग से 3 की मौत