
जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर है। इस अवसर पर समाहरणालय सभागार में एक शोकसभा आयोजित की गई, जिसमें उपायुक्त, अपर उपायुक्त समेत सभी विभागों के अधिकारी और कर्मी शामिल हुए शोकसभा के दौरान सभी ने दिवंगत नेता को पुष्प अर्पित किए और दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। मौके पर अधिकारीगण भावुक नजर आए।
उपायुक्त ने कहा, “दिशोम गुरु का निधन न केवल झारखंड के लिए, बल्कि देशभर के आदिवासी समुदायों के लिए एक अपूरणीय क्षति है। उन्होंने जीवनभर समाज के हक और अधिकारों के लिए संघर्ष किया। उनका योगदान सदैव याद रखा जाएगा।”
सिर्फ समाहरणालय ही नहीं, बल्कि जिले के सभी प्रखंड कार्यालयों में भी शोकसभा आयोजित की गई। वहां भी अधिकारियों व कर्मियों ने सामूहिक रूप से दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी और मौन धारण कर उन्हें अंतिम सम्मान दिया।
इसे भी पढ़ें :