Deoghar :  भादो में श्रद्धालु करेंगे बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा, हटेगा अर्घा, गर्भगृह में रूद्राभिषेक पर रहेगी रोक

Spread the love

भादो मेले को लेकर डीसी ने पंडा धर्मरक्षिणी सभा और तीर्थ पुरोहितों के साथ की बैठक

देवघर :  भादो में रविवार से श्रद्धालु बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा कर सकेंगे। कांवरियों की भीड़ के कारण सावन में स्पर्श पूजा पर रोक लगा दी गई थी और भक्त अरघा में जलार्पण कर रहे थे। लेकिन भादो में भक्त बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा कर सकेंगे। यह निर्णय शुक्रवार को डीसी नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में पंडा धर्मरक्षिणी सभा और तीर्थ पुरोहितों की बैठक में हुआ। सावन पूर्णिमा शनिवार को गर्भगृह से अरघा हट जाएगा और रविवार से स्पर्श पूजा शुरू हो जाएगी। भादो में श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए गर्भगृह में रुद्राभिषेक पर रोक लगा दी गई है। वैदिक मंदिर प्रांगण में रुद्राभिषेक करेंगे और जल-फूल ले जाकर बाबा बैद्यनाथ पर अर्पित करेंगे। बैठक में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के अध्यक्ष डॉ. प्रो. सुरेश भारद्वाज, महामंत्री निर्मल झा, सरदार पंडा गुलाबनंद ओझा, पूर्व महामंत्री दुर्लभ मिश्र समेत तीर्थ पुरोहित समाज के प्रबुद्ध लोगों ने डीसी के समक्ष कई सुझाव रखे। डीसी ने कहा कि सावन की तरह भादो मेले में भी तीर्थ पुरोहितों का सहयोग अपेक्षित है। इस दौरान सबकी सहमति और सहयोग से श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा व सुगम जलार्पण को लेकर भादो मेला के दौरान गर्भगृह में रुद्राभिषेक पूजन पर रोक रहेगी। डीसी ने कहा कि तीर्थ पुरोहितों से मिले सुझावों पर अमल किया जाएगा और सभी व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा। श्रावणी मेले की तरह सभी के सहयोग से भादो मेला के दौरान श्रद्धालुओं को सुखद अनुभूति के साथ सुगम व सुरक्षित जलार्पण की दिशा में कार्य किया जाएगा। बैठक में डीडीसी पीयूष सिन्हा, अपर समाहर्ता हीरा कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सह बाबा मंदिर प्रभारी रवि कुमार, जिला नजारत उपसमाहर्ता शैलेश कुमार, सहायक मंदिर प्रभारी संतोष कुमार, संबंधित विभाग के अधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, डीएमएफ़टी की टीम आदि उपस्थित थी।

इसे भी पढ़ें : Deoghar: श्रावणी मेले में बरनवाल समाज ने की 4.5 लाख कांवरियों की सेवा

Advertisement
महामंत्री के सुझावों पर डीसी ने जताई सहमति

टी-प्वाइंट पर मजिस्ट्रेट की होगी तैनाती : बैठक में पंडा धर्मरक्षिणी सभा के महामंत्री निर्मल झा ने टी-प्वाइंट (जहां आम भक्त और शीघ्र दर्शनम के श्रद्धालु की कतार मिलती है) पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की मांग की। जिस पर डीसी ने कहा कि भादो में टी-प्वाइंट में मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी।

शीघ्र दर्शनम में सुधार को ले बैठक जल्द : महामंत्री ने कहा कि शीघ्र दर्शनम कूपन के जरिए पूजा करने वाले भक्तों द्वारा निर्धारित पैसे देने के बाद भी उन्हें वह सुविधा नहीं मिल पाती है, जिसके वे हकदार हैं। इस पर डीसी ने कहा कि भादो के बाद जल्द ही इस मुद्दे पर पंडा धर्मरक्षिणी सभा के साथ बैठक की जाएगी, जिसमें शीघ्र दर्शनम की व्यवस्था में सुधार पर निर्णय लिया जाएगा।

क्लब ग्राउंड बस स्टैंड भादो में भी रहेगी : महामंत्री कहा कि बस पड़ाव दूर होने से भक्तों को काफी परेशानी होती है। इसलिए बाहरी गाड़ियों के लिए भुरभुरा में पड़ाव बने और लोकल गाड़ियों के लिए वर्तमान पड़ाव क्लब ग्राउंड से यात्री बसों का परिचालन हो। इस पर डीसी ने कहा कि क्लब ग्राउंड बस पड़ाव भादो में कार्यरत रहेगा।

इसे भी पढ़ें : Union Cabinet Decision: हर उज्ज्वला लाभार्थी को मिलेगी ₹300 सब्सिडी, 10 करोड़ से ज़्यादा परिवारों को मिलेगा सीधा लाभ

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Muri : मुरी रिटायर्डमेंट कॉलोनी में हर्षोल्लास के साथ गणेश पूजा सम्पन्न

Spread the love

Spread the loveमुरी : रिटायरमेंट कॉलोनी में गणेश पूजा श्रध्दा पूर्वक मनाया गया.तीन दिवसीय गणेशोत्सव शुक्रवार को विसर्जन के साथ समाप्त हो गया. ज्ञात हो कि कालोनी में पुजा का…


Spread the love

Tribute to Ramdas Soren : दिवंगत रामदास सोरेन को विधायक मंगल कालिंदी ने अर्पित की श्रद्धांजलि 

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर : दिवंगत रामदास सोरेन के श्राद्ध भोज का आयोजन जमशेदपुर के घोड़ाबांधा फुटबॉल मैदान में किया गया.  जिसमे जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी शामिल हुए. इस दौरान…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *