
धनबाद: गोमो की रहने वाली विवाहिता प्रतिमा गुप्ता की शुक्रवार को गोली लगने से मौत हो गई. मामला संदिग्ध बताया जा रहा है. चर्चा है कि महिला ने खुद को गोली मार ली. पुलिस यह जांच कर रही है कि महिला ने खुद से गोली मारी या फिर इसमें किसी की साजिश है. फिलहाल सरायढेला पुलिस मृतका के पति रौनक गुप्ता से पूछताछ कर रही है. घटना देर शाम की है. घटना के बाद आनन फानन में महिला को जख्मी हालत में SNMMCH लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतका का ससुराल गोमो है. उसका मायका झरिया है. मृतका के पिता के पड़ोसी का कहना है कि ससुराल वालों के द्वारा बताया गया कि प्रतिमा ने खुद से गोली मार ली जबकि उनके घर से कोई हथियार बरामद नहीं हुआ.पुलिस पति रौनक गुप्ता से पूछताछ कर रही है.पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. जल्द ही सच्चाई सामने आने की उम्मीद है.
इसे भी पढ़ेः Deoghar: जसीडीह के होटल में मिली अधेड़ की लाश