धनबाद: धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के कुमारधुबी स्टेशन रोड निवासी सरवर हुसैन को पश्चिम बंगाल पुलिस ने ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, सरवर हुसैन अपने साथियों के साथ खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर चौबीस परगना जिले के बारासात थाना क्षेत्र में एक महिला के घर पहुंचा। उस समय महिला अकेली थी। ठगों ने घर की तलाशी लेने का नाटक किया और उसके कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए।
सीसीटीवी ने खोला राज
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में एक स्थानीय युवक पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में सरवर हुसैन का नाम सामने रखा। इसके बाद मंगलवार शाम को पश्चिम बंगाल पुलिस चिरकुंडा पहुंची और स्टेशन रोड के पास से सरवर को गिरफ्तार कर लिया। जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को पश्चिम बंगाल ले जाया गया, जहां मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी।
यह घटना दिखाती है कि ठग अब लोगों को फंसाने के लिए नकली अधिकारी बनकर भी वारदात कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध पहचान वालों पर भरोसा न करें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।
इसे भी पढ़ें :