Dhanbad: सीबीआई अफसर बनकर करता था ठगी, धनबाद से युवक गिरफ्तार

धनबाद:  धनबाद जिले के चिरकुंडा थाना क्षेत्र के कुमारधुबी स्टेशन रोड निवासी सरवर हुसैन को पश्चिम बंगाल पुलिस ने ठगी के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, सरवर हुसैन अपने साथियों के साथ खुद को सीबीआई का अधिकारी बताकर चौबीस परगना जिले के बारासात थाना क्षेत्र में एक महिला के घर पहुंचा। उस समय महिला अकेली थी। ठगों ने घर की तलाशी लेने का नाटक किया और उसके कीमती आभूषण लेकर फरार हो गए।

सीसीटीवी ने खोला राज
महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। जांच में एक स्थानीय युवक पकड़ा गया, जिसने पूछताछ में सरवर हुसैन का नाम सामने रखा। इसके बाद मंगलवार शाम को पश्चिम बंगाल पुलिस चिरकुंडा पहुंची और स्टेशन रोड के पास से सरवर को गिरफ्तार कर लिया। जरूरी कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद आरोपी को पश्चिम बंगाल ले जाया गया, जहां मामले की जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

यह घटना दिखाती है कि ठग अब लोगों को फंसाने के लिए नकली अधिकारी बनकर भी वारदात कर रहे हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि संदिग्ध पहचान वालों पर भरोसा न करें और तुरंत पुलिस को सूचना दें।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Spread the love
  • Related Posts

    Ranchi: सिल्ली में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा की बैठक, छात्रवृत्ति और वित्तीय संकट पर चिंता

    सिल्ली:  सिल्ली में आज रविवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (JLKM) की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का आयोजन सिल्ली कॉलेज पानी टंकी के सामने किया गया, जिसका उद्देश्य…

    Spread the love

    Jamshedpur: नाबालिग के अपहरण मामले में सिदगोड़ा पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी शिवम गिरफ्तार

    जमशेदपुर:  सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में नाबालिग के अपहरण से जुड़े एक संवेदनशील मामले में पुलिस ने तेजी दिखाते हुए आरोपी शिवम सिंह को गिरफ्तार कर लिया। आवश्यक कानूनी औपचारिकताएं पूरी…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *