नई दिल्ली: देश की सुपरस्टार दीपिका पादुकोण को स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने भारत की पहली ‘मानसिक स्वास्थ्य एम्बेसडर’ नियुक्त किया है। इस ऐतिहासिक कदम का उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य के प्रति समाज में जागरूकता फैलाना और इसे सार्वजनिक स्वास्थ्य के अहम हिस्से के रूप में मान्यता दिलाना है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे.पी. नड्डा ने कहा, “दीपिका पादुकोण के साथ यह साझेदारी मानसिक स्वास्थ्य पर आम चर्चा को बढ़ावा देगी और लोगों में जागरूकता फैलाने में मदद करेगी। यह पहल मानसिक स्वास्थ्य को सामाजिक दृष्टि से मान्यता दिलाने में अहम साबित होगी।”
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के मौके पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने देशभर के नागरिकों के लिए ‘टेली-मानस’ एप लॉन्च किया। यह एप मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने और संकट के समय तुरंत मदद उपलब्ध कराने के लिए तैयार किया गया है।
इस नियुक्ति पर दीपिका ने कहा, “यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने मानसिक स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी है। मैं मंत्रालय के साथ मिलकर इस दिशा में काम करने और देश की मानसिक स्वास्थ्य प्रणाली को मजबूत बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं।”
वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका इन दिनों शाहरुख खान के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘किंग’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसके अलावा वह एटली निर्देशित तेलुगु फिल्म AA22xA6 में अल्लू अर्जुन के साथ नजर आएंगी।