
चाईबासा: झारखंड कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश से जगन्नाथपुर के विधायक व सत्तारूढ़ दल के उप मुख्य सचेतक सोनाराम सिंकु ने रांची स्थित उनके आवास पर शिष्टाचार मुलाकात की. इस दौरान दोनों नेताओं के बीच संगठनात्मक मुद्दों सहित क्षेत्रीय विकास से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा हुई.
शिक्षा, सड़क और रोजगार पर हुई गंभीर बातचीत
विधायक सिंकु ने पश्चिमी क्षेत्र में शिक्षा, सड़क और रोजगार की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इन मूलभूत क्षेत्रों में तत्काल ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने विशेष रूप से ग्रामीण व आदिवासी बहुल इलाकों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और सड़कों के निर्माण को प्राथमिकता देने की बात कही.
सारंडा की बंद खदानों को खोलने पर ज़ोर
विधायक सिंकु ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से आग्रह किया है कि एशिया के सबसे बड़े वन क्षेत्रों में से एक, सारंडा जंगल की बंद पड़ी खदानों को खोलने की प्रक्रिया शीघ्र शुरू की जाए.
उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में खनिज की प्रचुरता है, लेकिन उसका समुचित दोहन नहीं हो रहा है. बंद माइंस के कारण क्षेत्रीय बेरोजगारी बढ़ी है और युवा वर्ग रोजगार के लिए दर-दर भटक रहा है.
खनिज संपदा का समुचित आकलन और उपयोग आवश्यक
सिंकु ने यह भी कहा कि राज्य की खनिज संपदा का वैज्ञानिक तरीके से आकलन होना चाहिए. उन्होंने सरकार से मांग की कि झारखंड के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए बंद माइंस को दोबारा चालू किया जाए. इससे न केवल स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि राज्य की राजस्व प्राप्ति भी बढ़ेगी.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: कच्ची राह से पक्की उम्मीद तक, नुईया मार्ग पर विकास की रफ्तार – बदलेगा आवागमन का चेहरा