
बहरागोड़ाः बहरागोड़ा महाविद्यालय में अवकाश के मध्य नजर शनिवार को डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर वक्तव्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता प्राचार्य डॉक्टर बालकृष्ण बेहरा ने किया. डॉक्टर बेहरा ने कहा की डॉक्टर अंबेडकर प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे उनके अथक परिश्रम के फल स्वरुप भारत को विश्व का सबसे वृहद संविधान प्राप्त हुआ जिसे 26 जनवरी को लागू करते हुए भारत को गणतंत्र घोषित किया गया था . बाबा साहब को सामाजिक कुरीतियों से स्वयं रूबरू होना पड़ा था उसे पीड़ा को उन्हें स्वयं झेलना पड़ा था.
11 विद्यार्थियों ने वक्तव्य प्रतियोगिता में भाग लिया
इसलिए उन्होंने भविष्य के संतति को न झेलना पड़े इसकी व्यवस्था संविधान में की है. संविधान निर्माता के साथ-साथ सामाजिक सुधार को कानूनी स्वरूप प्रदान करने का उन्होंने काम किया है . वहीं विभिन्न संकायों के 11 विद्यार्थियों ने वक्तव्य प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमें प्रथम स्थान शर्मिष्ठा घोष, द्वितीय स्थान तुरीना माईति और तृतीय स्थान रुद्राभिषेक मन्ना ने प्राप्त किया . तीनों सफल प्रतिभागियों को मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया .कार्यक्रम का आयोजन एनएसएस की ओर से की गई थी .इस मौके पर डॉक्टर महतो, डॉ टोपनो, प्रोफेसर बीरबल हेंब्रम और पूनम कुमारी आदि उपस्थित थे .