विशेष : कम होती पीएम मोदी की लोकप्रियता! : डॉ अतुल मलिकराम

Spread the love

हमने पिछले डेढ़ दशक के दौरान भारतीय राजनीति को कई परिदृश्यों में बदलते देखा है। कैसे कुछ बेहतर सोशल मीडिया कैंपेन्स के दम पर एक राज्य तक सीमित राजनेता राष्ट्रीय चेहरा बन गया और सत्ता के केंद्र में स्थापित हो गया। जाहिर है बात पीएम मोदी की हो रही है जिन्होंने लगातार तीन बार न केवल देश का प्रधानमंत्री बनने का गौरव प्राप्त किया, बल्कि विश्व की सबसे बड़ी आबादी को अपनी वाक्पटुता से एक काल्पनिक ‘नए भारत’ का सपना दिखाने में भी नई मिसाल कायम की। हालांकि अब जब समय के साथ स्वप्न लोक में खोई जनता धीरे-धीरे जागना शुरू हो रही है तो पीएम मोदी का भी हकीकत से सामना करना मुश्किल होता जा रहा है। इसे उनकी सभाओं में लोगों के इंतज़ार में मुंह निहारती खाली कुर्सियों, ‘मन की बात’ से पुनः निर्जीव होने की कगार पर पहुंच रहे रेडियो स्टेशंस और टीवी चैनल्स पर उनके भाषणों के लिए चैनल्स के कर्मचारियों द्वारा ही बढ़ाई जा रही टीआरपी से भली-भाँती समझा जा सकता है। यहाँ तक कि वो सोशल मीडिया भी अब कोई तिलिस्म करने में खुद को असमर्थ महसूस कर रहा है जो नरेंद्र मोदी के मुखारविंद से निकलने वाले किसी शब्द मात्र को ‘राम बाण’ बनाने की शक्ति रखता था।

इस बात से शायद कई लोग अपनी सहमति रखें कि कभी मंच पर पीएम मोदी आते तो कुर्सियों पर बैठने के लिए भी जगह कम पड़ जाती थी, और टीवी पर भाषण आने भर से रिमोट मानो खुद-ब-खुद ‘स्टे’ मोड में चला जाता था। लेकिन अब हालात ऐसे हैं कि सभाओं में खाली कुर्सियाँ वीआईपी गेस्ट की तरह सामने की पंक्ति में विराजमान दिखती हैं, और मन की बात का नाम सुनते ही रेडियो-टीवी के वॉल्यूम, अपने आप मंद होने को मचल उठते हैं। जहाँ कभी चैनल वाले खोज-खोजकर उनके भाषण लगाने को आतुर रहा करते थे, बहुत से अभी भी हैं, वहीं अब जनता खुद ढूंढ-ढूंढकर चैनल बदलने में सुकून महसूस करती है। पिछले कुछ महीनों में देश के अलग-अलग हिस्सों की यात्राओं ने मुझे यह अनुभव करने पर मजबूर कर दिया है कि मोदीजी के भाषण अब पहले जैसे कानों में शहद नहीं, बल्कि नींद का सिरप घोलने का काम करने लगे हैं। तो क्या मोदी मैजिक कम होता जा रहा है? यदि हाँ तो वो कौन से कारण हैं जिन्हे पीएम मोदी के लोकप्रियता के ढ़लते ग्राफ का जिम्मेदार ठहराया जा सकता है?

Advertisement

लोकप्रियता की इस गिरावट में कई कारक अपनी भूमिका निभा रहे हैं। पहला लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए ने 293 सीटें हासिल कीं। यह आंकड़ा सत्ता में बने रहने के लिए तो पर्याप्त था, लेकिन मोदी और उनके समर्थकों द्वारा गढ़े गए ‘अबकी बार 400 पार’ नारे से बहुत दूर था। इस नारे को लेकर पूरे देश में खूब प्रचार हुआ, मगर नतीजे जनता के भरोसे का अलग ही चित्र दिखा गए। यही कारण है कि यह नारा अब सत्ता के लिए उल्टा पड़ता दिखाई दे रहा है। जिसका जिक्र मैंने लोकसभा चुनाव से पूर्व लिखे अपने लेखों में भी लगातार किया है।

दूसरा विदेश नीति के मोर्चे पर भी मोदी सरकार को लगातार आलोचना झेलनी पड़ रही है। फिर बात ट्रंप और अमेरिका के साथ खराब होते दोस्ताना संबंधों की हो या पाकिस्तान के साथ युद्धविराम की सहमति की, यहाँ तक कि स्वास्थ्य कारणों का हवाला देकर अचानक दिया गया उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफ़ा भी इसी क्रम में गिना जा सकता है। कहना गलत नहीं होगा कि हाल की कुछ गतिविधियों ने मोदी सरकार की पारदर्शी व सख्त निर्णय लेने वाली छवि पर आंच डालने का काम किया है, साथ ही उनके समर्थकों को भी बराबर मात्रा में निराश किया है। फिर लम्बे समय से चले आ रहे ईडी, सीबीआई या चुनाव आयोग जैसी संस्थाओं को कंट्रोल करने के आरोप भी पीएम मोदी और उनकी सरकार से जनता के भरोसे को डगमगाने में सहायक भूमिका निभा रहे हैं।

मीडिया की भूमिका भी इस पूरे परिदृश्य में अहम है। वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स में 180 देशों में 151वें नंबर पर रहने के अलावा, बीते कुछ वर्षों में कई वरिष्ठ पत्रकारों ने ऑन कैमरा यह स्वीकार किया है कि उन पर सरकारी दबाव रहा है। कुछ रिपोर्ट्स तो यह भी बताती हैं कि आलोचनात्मक आवाज़ उठाने वाले पत्रकारों को शासन-प्रशासन का डर भी दिखाया गया है। ‘गोदी मीडिया’ शब्द का चलन इसी वजह से हुआ और यह लोगों की जुबान पर चढ़ गया। ऐसे में जब मीडिया स्वतंत्र न दिखे और सत्ता के पक्ष में झुकी हुई लगे, तो यह भी जनता के भरोसे को कमजोर करता है और विश्व पटल पर लोकप्रिय प्रधानमंत्री की लोकप्रियता पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।

इन सबके बीच, संघ प्रमुख का पीएम मोदी पर असंतोष जताने की खबरें हो या भाजपा के भीतर ही नेतृत्व परिवर्तन की चर्चा का जोर पकड़ने जैसी अटकलों का सुर्ख़ियों में तब्दील होना, यह सभी कृत्य नरेंद्र मोदी की प्रधानमंत्री के रूप में कमजोर होती पकड़ की ओर इशारा करते हैं। हालाँकि यह भी एक परम सत्य है कि मोदी अभी भी भारतीय राजनीति की सबसे प्रभावशाली शख्सियतों में से एक हैं, और उनके ही पॉजिटिव औरा के दम पर बीजेपी लगातार तीसरी बार सत्ता के शीर्ष पर बने रहने में कामयाब रही है, लेकिन इस बात से भी मुंह नहीं फेरा जा सकता कि यदि उठते सवालों को नवाचारिक दृष्टि से यानी पीएम मोदी में फिर वही पुराने चार्म की तलाश को छोड़कर कुछ नए आयामों को नहीं जोड़ा गया तो आने वाला समय पीएम मोदी के लिए काफी कठिन रहने वाला है।

(लेखक राजनीतिक रणनीतिकार हैं)

Advertisement


Spread the love

Related Posts

Jammu: रियासी और रामबन में भूस्खलन, घर-स्कूल ढहे, लोग लापता – जायजा लेने पहुंचेंगे अमित शाह

Spread the love

Spread the loveजम्मू:  जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश और भूस्खलन से हालात बिगड़ गए हैं। रियासी, रामबन और बांदीपुरा जिलों में भारी तबाही हुई है। प्रशासन और रेस्क्यू टीमें राहत-बचाव कार्य…


Spread the love

Trump के Tariff को अमेरिकी अदालत ने बताया गैरकानूनी, ट्रंप बोले – टैरिफ अब भी लागू!

Spread the love

Spread the loveनई दिल्ली:  अमेरिका की संघीय अपीलीय अदालत ने डोनाल्ड ट्रंप सरकार के ज्यादातर टैरिफ को अवैध करार दिया है। अदालत ने साफ कहा कि राष्ट्रपति के पास संसद…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *