
देवघर : झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश सचिव अजय कुमार और देवघर जिला इंटक के जिला अध्यक्ष अनंत मिश्रा एवं देवघर जिला इंटक के कार्यकारिणी की सदस्य प्रमिला देवी ने आरक्षण कराने वाले रेल यात्रियों की परेशानियों को मद्देनजर बैद्यनाथधाम स्टेशन पर आरक्षण काउंटर की संख्या बढ़ाने की मांग आसनसोल रेल मंडल प्रबंधक श्री चेतनानंद सिंह से की है।
काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है
इंटक के नेताओं ने कहा कि बैद्यनाथ धाम स्टेशन पर मात्र दो आरक्षण काउंटर होने के कारण टिकट काउंटर पर काफी भीड़ हो जाती है। जिसके चलते आरक्षण कराने वाले रेल यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ता है। खासकर सावन सहित अन्य त्योहारों के समय तो अत्यधिक भीड़ होने के कारण आरक्षण कराने वाले यात्रियों को तो काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: शहर में चला एंटी क्राइम चेकिंग अभियान, एसएसपी ने की मॉनिटरिंग