राजनगर: साईं सरस्वती इंग्लिश स्कूल, डांगरडीहा हेंसल में गुरुवार को साईं सरस्वती वेलफेयर सोसाइटी की ओर से नशा मुक्ति जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन विद्यालय की सचिव जयंती शांता, मेराकी फाउंडेशन से रीता पात्रो, नीतू दुबे, प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार, अनिल कुमार घोष और विद्यालय प्रबंधन के सदस्यों ने दीप प्रज्वलित कर किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जयंती शांता ने कहा कि नशा केवल व्यक्ति को नहीं बल्कि पूरे परिवार और समाज को प्रभावित करता है। उन्होंने नशे के दुष्प्रभाव, आत्महत्या जागरूकता, समाज में लड़कियों के उत्थान, सामाजिक अत्याचारों से बचाव और यातायात नियमों के पालन पर विस्तार से बच्चों को संदेश दिया।
बच्चों ने गंभीरता से बातें सुनीं और तालियों से वक्ताओं का उत्साहवर्धन किया। प्रश्नोत्तर सत्र में बच्चों ने थाना प्रभारी से सवाल पूछकर समाधान भी प्राप्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं और शिक्षक—किरनजीत कौर, जानकी श्रेष्ठ, नीतू कौर, अन्नपूर्णा चंद्रा, संध्या, सोनी, मेरी, सुचित्रा, ज्योति, श्रुति, फिलोमिना, अभिजीत, संदीप, आनंद, प्रियंका, वर्षा, रिचा, निम्मी, आस्था, नीता, मधुमिता, रोमा, नादिया, राखी, पल्लवी और जगजीत उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में शिक्षिका मनी कौर ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापन किया।
इसे भी पढ़ें :