दुर्गापुर: पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर में एक निजी मेडिकल कॉलेज की सेकेंड ईयर छात्रा के साथ कथित सामूहिक दुष्कर्म की घटना ने पूरे राज्य में सनसनी मचा दी है। घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह अत्यंत चौंकाने वाली वारदात है और उनकी सरकार ऐसी घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी।
सीएम ममता ने बताया कि इस वारदात में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में लगी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि दोषियों को कोई भी बख्शा नहीं जाएगा। सीएम ने निजी मेडिकल कॉलेज पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कॉलेज प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि छात्राएं रात के समय सुरक्षित रहें। उन्होंने कहा, “’वह लड़की निजी मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही थी, इसलिए निजी मेडिकल कॉलेज की जिम्मेदारी है कि वे रात के 12.30 बजे कैसे बाहर आ गईं। जहां तक मुझे पता है कि यह वन क्षेत्र में हुआ था, इसलिए 12.30 बजे मुझे नहीं पता कि क्या हुआ, जांच जारी है… पुलिस जांच कर रही है, किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा, दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी। 3 लोग पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं।
विपक्ष के सवाल पर पलटवार
विपक्ष की आलोचना के जवाब में सीएम ममता ने कहा कि यदि ओडिशा, यूपी या बिहार में ऐसी घटनाएं होती हैं, तो भी यह निंदनीय है। बंगाल सरकार महिलाओं की सुरक्षा को गंभीरता से लेती है और कार्रवाई तेज़ी से हो रही है।
पीड़िता और परिवार की स्थिति
पीड़िता ओडिशा के जलेश्वर की रहने वाली है। घटना के समय वह अपने एक पुरुष मित्र के साथ रात का खाना खाने गई थी। इसी दौरान आरोपियों ने उसे सुनसान जगह पर खींचा और दुष्कर्म किया। पीड़िता का स्वास्थ्य अब स्थिर है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है।
पीड़िता के पिता ने सुरक्षा की चिंता जताते हुए मुख्यमंत्री से बेटी को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की गुहार लगाई। एसडीओ रंजना रॉय ने बताया कि पीड़िता की मां उनके साथ हैं और प्रशासन पूरी मदद कर रहा है।
अन्य प्रतिक्रियाएं और कार्रवाई
राष्ट्रीय महिला आयोग की टीम घटना की जांच के लिए दुर्गापुर पहुंची। पश्चिम बंगाल डॉक्टर्स फोरम ने भी इस घटना की निंदा की। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सोशल मीडिया पर इसे ‘बेहद निंदनीय और दर्दनाक’ बताया और पश्चिम बंगाल सरकार से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि ओडिशा सरकार पीड़ित परिवार को हर संभव मदद प्रदान करेगी।