East Singhbhum: ODF प्लस मॉडल गांव, स्वच्छता और पेयजल: समाहरणालय में हुई विशेष बैठक, जारी हुए निर्देश

Spread the love

जमशेदपुर: उपायुक्त अनन्य मित्तल के निर्देशानुसार समाहरणालय में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक की अध्यक्षता प्रभारी उप विकास आयुक्त अनिकेत सचान ने की. बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 के तहत संचालित विभिन्न कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई. राज्य समन्वयक (MIS) ने बैठक में पावरपॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से स्वच्छ भारत मिशन की कार्ययोजना और उपलब्धियों की जानकारी दी. साथ ही ठोस और तरल कचरा प्रबंधन, कचरे के पृथक्करण और निपटान, एवं संरचनाओं को पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के अभिसरण से निर्मित करने पर विस्तृत चर्चा की गई.

 

ओडीएफ प्लस मॉडल गांव का लक्ष्य
उप विकास आयुक्त ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के दूसरे चरण का मुख्य उद्देश्य गांवों को खुले में शौच मुक्त (ओडीएफ) बनाए रखना है. इसके साथ ही ठोस और तरल कचरा प्रबंधन के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता के स्तर को सुधारकर उन्हें “ओडीएफ प्लस” मॉडल गांव के रूप में विकसित करना है.

उन्होंने अबुआ आवास योजना के लाभुकों को शौचालय योजना से जोड़ने का निर्देश दिया. साथ ही ओडीएफ प्लस के छह प्रमुख घटकों पर जोर दिया गया, जिनमें खुले में शौच मुक्त स्थायित्व, ठोस कचरा प्रबंधन, तरल कचरा प्रबंधन, गोबर-धन योजना, प्लास्टिक कचरा प्रबंधन, सुरक्षित माहवारी प्रबंधन, और मलीय कचरा प्रबंधन शामिल हैं.

 

निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा
बैठक में ग्राम पंचायत स्तर पर पृथक्करण शेड के निर्माण कार्यों और स्वच्छता से जुड़े अन्य संरचनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई. प्रभारी उप विकास आयुक्त ने सभी निर्माण स्थलों का निरीक्षण और भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.

उन्होंने 15वें वित्त आयोग, मनरेगा, और पंचायती राज विभाग के अभिसरण के माध्यम से फेज-2 के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए. साथ ही, उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बनाकर कार्यों को समय पर पूरा करने की अपील की.

 

बैठक में भाग लेने वाले अधिकारी
बैठक में जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार, एसीएमओ डॉ. जोगेश्वर प्रसाद, जिला शिक्षा अधीक्षक आशीष पांडेय, पेयजल विभाग के कार्यपालक अभियंता (जमशेदपुर और आदित्यपुर), कनीय अभियंता, जिला समन्वयक, SLWM, IEC एवं MIS, और प्रखंड विकास पदाधिकारी, पेयजल विभाग के सहायक अभियंता उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: झारखंड में खुला पहला ब्रह्मा कुमारीज रिट्रीट सेंटर – उद्घाटन कल, जाने क्या है खास?

 


Spread the love

Related Posts

Chandil : नीमडीह प्रखंड के झामुमो कार्योंकर्ताओं ने दिवंगत गुरूजी शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि 

Spread the love

Spread the loveचांडिल : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत डाक बांग्ला में मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन क़े निधन मे श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। जिसमें नीमडीह प्रखंड क़े झामुमो कार्योंकर्ताओं…


Spread the love

Jamshedpur : मिर्जाडीह में ग्रामीणों के विरोध के बाद टाटा स्टील व अंचल के कर्मचारी बैरंग लौटे 

Spread the love

Spread the loveग्रामीणों का आरोप राजकीय शोक के दौरान ऐसी गतिविधि साजिश का हिस्सा जमशेदपुर : एनएच 33 से सटे मिर्जाडीह में बंदोबस्त जमीन की घेराबंदी करने पहुंचे टाटा स्टील…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *