
पूर्वी सिंहभूम जिले में जरूरतमंदों को बांटने के लिए सरकार ने उपलब्ध कराया है 21000 कम्बल
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड क्षेत्र में बढ़ते ठंड को देखते हुए शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने शुक्रवार को घाटशिला प्रखंड क्षेत्र के कालचिती पंचायत के रामचंद्रपुर सबर बस्ती में जरूरतमंदों के बीच कंबल का वितरण किया. इस मौके पर रामदास सोरेन ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है, इसे देखते हुए राज्य सरकार की ओर से पूरे जिले में 21000 कंबल उपलब्ध कराए गए हैं. जिसे सभी प्रखंडों को कंबल उपलब्ध करा दिया गया है. पंचायत सचिव के माध्यम से कंबल को बांटने का निर्देश दिया गया है. एक दो दिनों के अंदर सभी पंचायत में जरूरत एवं असहाय के बीच कंबल का वितरण किया जाएगा, ताकि लोगों को ठंड से राहत मिल सके. रामचंद्रपुर में आयोजित समारोह के दौरान वीडियो यूनिका शर्मा, सीओ निशात अंबर समेत कई अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे.