
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अनन्य मित्तल के नाम से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा फेसबुक पर एक फर्जी आईडी बनाई गई है. यह कृत्य स्पष्ट रूप से साइबर अपराध की श्रेणी में आता है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को भ्रमित करना और डिजिटल धोखाधड़ी को बढ़ावा देना है.
जिला प्रशासन ने दी नागरिकों को चेतावनी
पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने ऐसी गतिविधियों को लेकर जनता को सतर्क रहने की सलाह दी है. यदि किसी संदिग्ध फेसबुक अकाउंट से फ्रेंड रिक्वेस्ट या कोई असामान्य संदेश प्राप्त हो, तो उस प्रोफ़ाइल को तुरंत ब्लॉक करें और रिपोर्ट करें.
सूचना कहाँ दें और कैसे रहें सुरक्षित
ऐसी किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना साइबर सेल, जमशेदपुर अथवा जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय को तत्काल दें. साथ ही, किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत या गोपनीय जानकारी साझा करने से पूर्व प्रोफाइल की सत्यता की पुष्टि अवश्य करें. जिला प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है. अपराधी की पहचान के लिए आवश्यक तकनीकी कदम उठाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: राष्ट्रभक्ति की लहर में डूबा सुंदर नगर, “विराट तिरंगा यात्रा” का आयोजन