बहरागोड़ा: बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के कृषक मित्र को पिछले कई वषों से प्रोत्साहन राशि नहीं मिला. इसे लेकर नेताजी शिशु उद्यान परिसर में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सभी कृषक मित्र ने प्रखंड कृषि पदाधिकारी के नाम एक ज्ञापन सौंप कर हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. साथ ही कृषक मित्रों ने सरकार के प्रति भारी नाराजगी व असंतोष जाहिर की. वही महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष शशी कुमार भगत के निर्देशानुसार आज गुरुवार से ही हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर कृषक मित्र सुमन कुमार नायक, प्रणब कुमार उपाध्याय, हावल चंद्र नायक, सुजीत कुमार वाद्रा, चंदन पात्र, शिव शंकर लेंका, नंदलाल सिंह, दिगम मुंडा, स्वरूप कुमार कुईला आदि उपस्थित थे.
Jamshedpur: जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने ऋतुराज सिन्हा के निधन पर जताया शोक
जमशेदपुर: टाटा स्टील यूआईएसएल के वरिष्ठ पदाधिकारी ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन पर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने…