
जादूगोड़ा: जादूगोड़ा के सामुदायिक केंद्र में दो दिवसीय सुर संगीत कार्यक्रम का आज सफलतापूर्वक समापन हुआ. इस आयोजन का आयोजन जादूगोड़ा के संगीत प्रेमियों की संस्था कराउके ग्रुप द्वारा किया गया था. इस संगीत संध्या ने दर्शकों को सजीव प्रस्तुतियों से मंत्रमुग्ध कर दिया.
कार्यक्रम में स्थानीय कलाकारों का धमाल
कार्यक्रम के अंतिम दिन स्थानीय कलाकारों ने अपने गानों से श्रोताओं को खूब मनोरंजन किया. संचालन की जिम्मेदारी यूसिल अधिकारी काशी नाथ चौधरी ने बखूबी निभाई और अपने रोचक अंदाज से दर्शकों को खूब हंसाया.कार्यक्रम के पहले दिन, स्थानीय कलाकार रंजन दास ने “एक दिन मिट जायेगे माटी के मोल, जग में रह जायेगे प्यारे तेरे बोल” गाने से दर्शकों का दिल जीत लिया. इसके बाद संदीप गुप्ता, श्रेया राणा, पीयूष सेन, करण व अर्जुन, चन्द्र बहादुर श्रेष्ठ, दिल आले, काशी नाथ चौधरी, छोटू माझी, मुखिया मंजरी बानरा, संजय श्रेष्ठ जैसे कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से रात को और भी रंगीन बना दिया.
एफ जी वॉरियर्स की शानदार प्रस्तुति
कार्यक्रम के अंतिम दिन एफ जी वॉरियर्स एकेडमिक म्यूजिकल टीम ने अपने सामूहिक नृत्य के साथ धमाल मचाया. दर्शकों ने उनका प्रदर्शन देखकर वाहवाही की.इस कार्यक्रम को सफल बनाने में कराउके ग्रुप के एम के साहू, संजय श्रेष्ठ, दिल बहादुर आले, संदीप गुप्ता, रंजन दास, चन्द्र बहादुर, राकेश कुमार डमर बहादुर, यूसिल कर्मी संजय सिंह, उमेश चंद्र कुमार, श्रीनिवास सिंह, और जितेंद्र सिंह ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.
इसे भी पढ़ें :