जमशेदपुर: कांड्रा थाना में थाना कांड संख्या 53/25 के तहत 27 नवंबर 2025 की रात 10:35 बजे AMALGAM STEEL & POWER LIMITED, कांड्रा के मुख्य द्वार पर हुए जानलेवा हमले के संबंध में विधिवत प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है।
घटना के बाद अब यह देखना महत्वपूर्ण है कि कांड्रा थाना पुलिस इस गंभीर मामले में निष्पक्ष और त्वरित कार्रवाई कब करती है और कंपनी प्रबंधन से जुड़े नामजद अपराधियों की गिरफ्तारी कब सुनिश्चित होती है।
जानलेवा हमले की गंभीरता को देखते हुए आज मजदूर संगठनों का प्रतिनिधिमंडल DLC कार्यालय पहुँचा और विरोध जताया। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि यह हमला मजदूर नेता पर संगठित और जानलेवा था, जिसे सख्त निंदा की जाती है। उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की, कि कंपनी प्रबंधन के सभी नामजद पदाधिकारियों की तुरंत गिरफ्तारी हो एवं अन्य संबंधित अपराधियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाए।
प्रतिनिधिमंडल ने साफ किया कि यदि मजदूर नेताओं पर इस प्रकार के हमले होते रहे, तो इससे मजदूरों का मनोबल टूटेगा और यह उनके लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला माना जाएगा।