
चाईबासा: मझगांव विधानसभा क्षेत्र के तांतनगर अंतर्गत कोकचो दारा गांव में बुधवार दोपहर करीब डेढ़ बजे एक मकान के पास रखे पुवाल के टाल में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गईं, जिससे गांव में अफरा-तफरी मच गई.
बड़ा हादसा टलने से गांव ने ली राहत की सांस
पुवाल के टाल के ठीक बगल में स्थानीय लोगों के घर थे. आग बेकाबू होने पर ग्रामीणों ने कांग्रेस जिला प्रवक्ता व सामाजिक कार्यकर्ता त्रिशानु राय से मदद की गुहार लगाई. मामले की गंभीरता को समझते हुए उन्होंने तत्काल चाईबासा अग्निशमन कार्यालय पहुंचकर अधिकारियों को वस्तुस्थिति से अवगत कराया.
दमकल की तत्परता से बुझी आग
त्रिशानु राय के समन्वय से तुरंत एक दमकल वाहन को मौके पर भेजा गया. दमकल कर्मियों के प्रयास से कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया. अगर समय पर राहत कार्य नहीं किया जाता, तो यह आग आसपास के घरों तक पहुंच सकती थी और बड़ा नुकसान हो सकता था.
स्थानीयों ने जताया आभार
गांववासियों ने त्वरित कार्रवाई के लिए अग्निशमन दल और त्रिशानु राय का आभार व्यक्त किया. इस दौरान अग्निशमन टीम के कर्मी परमेश्वर बिरुवा, प्रवीण कुमार, ग्रेगौरी तिर्की, गोपाल कुमार, मुनेश्वर गोप और ललन यादव उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर हंगामा, घेराबंदी रोकने पहुंचे अधिकारी को खदेड़ा