बरेली: बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की जांच लगातार जारी है। पुलिस अब तक करीब ढाई हजार सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है, लेकिन हमलावरों की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। देर रात अंधेरा और खराब फुटेज सबसे बड़ी बाधा बन रहे हैं।
एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना में अपाचे बाइक का इस्तेमाल हुआ। आरटीओ से बाइक का पूरा रिकॉर्ड मांगा गया है। आई-ट्रिपलसी कैमरों और टोल प्लाजा के फुटेज से सत्यापन किया जा रहा है। बरेली पुलिस की जांच में मेरठ और लखनऊ की एसटीएफ इकाइयाँ भी मदद कर रही हैं।
यह घटना 11-12 सितंबर की रात चौपुला के पास हुई थी। फायरिंग की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने सोशल मीडिया पर ली, जिससे सनसनी फैल गई। पुलिस ने छह टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी है।
फुटेज में बाइक तो नजर आई, लेकिन उस पर नंबर प्लेट नहीं थी। आगे बैठे शख्स ने हेलमेट पहन रखा था और पीछे बैठे शूटर का चेहरा खुला होने के बावजूद कोई साफ तस्वीर नहीं मिली।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार रात दिशा पाटनी के पिता जगदीश चंद्र पाटनी से फोन पर बात कर हालचाल लिया और भरोसा दिलाया कि परिवार की सुरक्षा में कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा, “पूरा उत्तर प्रदेश आपके साथ है, हमलावर जल्द पकड़े जाएंगे।”
इस बीच, विदेश में शूटिंग कर रहीं दिशा पाटनी सोमवार को मुंबई लौट आईं। बरेली के एसएसपी ने मुंबई पुलिस से बात कर परिवार की सुरक्षा को और कड़ा करने की जानकारी दी। मुंबई पुलिस ने भी दिशा पाटनी की सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है।
इसे भी पढ़ें :
Dehradoon: देहरादून में बादल फटने से तबाही, होटल-दुकानें मलबे में दबे