Disha Patani के घर पर फायरिंग – ढाई हजार CCTV खंगाले, आरोपी अब भी फरार

बरेली:  बरेली में अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर हुई फायरिंग की जांच लगातार जारी है। पुलिस अब तक करीब ढाई हजार सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है, लेकिन हमलावरों की पहचान स्पष्ट नहीं हो पाई है। देर रात अंधेरा और खराब फुटेज सबसे बड़ी बाधा बन रहे हैं।

एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि घटना में अपाचे बाइक का इस्तेमाल हुआ। आरटीओ से बाइक का पूरा रिकॉर्ड मांगा गया है। आई-ट्रिपलसी कैमरों और टोल प्लाजा के फुटेज से सत्यापन किया जा रहा है। बरेली पुलिस की जांच में मेरठ और लखनऊ की एसटीएफ इकाइयाँ भी मदद कर रही हैं।

यह घटना 11-12 सितंबर की रात चौपुला के पास हुई थी। फायरिंग की जिम्मेदारी रोहित गोदारा और गोल्डी बरार गैंग ने सोशल मीडिया पर ली, जिससे सनसनी फैल गई। पुलिस ने छह टीमें बनाकर जांच शुरू कर दी है।

फुटेज में बाइक तो नजर आई, लेकिन उस पर नंबर प्लेट नहीं थी। आगे बैठे शख्स ने हेलमेट पहन रखा था और पीछे बैठे शूटर का चेहरा खुला होने के बावजूद कोई साफ तस्वीर नहीं मिली।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार रात दिशा पाटनी के पिता जगदीश चंद्र पाटनी से फोन पर बात कर हालचाल लिया और भरोसा दिलाया कि परिवार की सुरक्षा में कोई कमी नहीं होगी। उन्होंने कहा, “पूरा उत्तर प्रदेश आपके साथ है, हमलावर जल्द पकड़े जाएंगे।”

इस बीच, विदेश में शूटिंग कर रहीं दिशा पाटनी सोमवार को मुंबई लौट आईं। बरेली के एसएसपी ने मुंबई पुलिस से बात कर परिवार की सुरक्षा को और कड़ा करने की जानकारी दी। मुंबई पुलिस ने भी दिशा पाटनी की सुरक्षा बढ़ाने का आश्वासन दिया है।

 

 

इसे भी पढ़ें :

Dehradoon: देहरादून में बादल फटने से तबाही, होटल-दुकानें मलबे में दबे

 

Spread the love
  • Related Posts

    Dharmendra Death: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन, श्मशान घाट में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

    मुंबई:  बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र का निधन हो गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 89 वर्षीय धर्मेंद्र ने सोमवार दोपहर लगभग 1 बजे अपने घर पर अंतिम सांस ली। धर्मेंद्र…

    Spread the love

    Mumbai Drugs Case: 252 करोड़ रुपये के ड्रग केस में फंसे Orry, , दाऊद इब्राहिम से कथित कनेक्शन की जांच

    मुंबई:  बॉलीवुड पार्टियों में फिल्मी सितारे और स्टारकिड्स के साथ ओरी अक्सर लाइमलाइट में रहते हैं। सोशल मीडिया पर वे अक्सर पार्टी की तस्वीरें और वीडियो साझा करते हैं। अब…

    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *