
बहरागोड़ा: बहरागोड़ा थाना क्षेत्र में पॉक्सो अधिनियम के तहत दर्ज दो अलग-अलग मामलों में पुलिस ने कुल पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
पहला मामला
पहला मामला थाना कांड संख्या 56/2025, दिनांक 10 अगस्त 2025 का है, जिसमें भारतीय दंड संहिता की धारा 65(1) बीएनएस एवं पॉक्सो अधिनियम की धारा 4/6 के तहत राजलाबांध निवासी सुबोध मुंडा को गिरफ्तार किया गया है
दूसरा मामला
वहीं दूसरा मामला थाना कांड संख्या 57/2025, दिनांक 11 अगस्त 2025 का है, जिसमें बहरागोड़ा थाना क्षेत्र के चार युवकों को नामजद आरोपी बनाया गया है. जिसमें मटिहाना गांव निवासी मतिलाल मुर्मू (21 वर्ष), वहीं कोटशोल गांव निवासी चंदू हेंब्रम (22वर्ष),व अक्षय सिंह (21 वर्ष) तथा कुंवरदा गांव निवासी मुकेश पैरा (20 वर्ष) को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा ने बताया कि दोनों मामलों में पीड़िताओं का चिकित्सीय परीक्षण और न्यायालय में बयान दर्ज कराने की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है। बाल कल्याण समिति में भी पीड़िताओं को प्रस्तुत किया गया। शेष कानूनी कार्रवाई जारी है।
इसे भी पढ़ें : Kolhan: तीन प्रखंडों में लगेगी गुरुजी की आदमकद प्रतिमा, विधायक संजीव सरदार का ऐलान