बोकारो : जिले के गोमिया रेंज में बड़की पुन्नी संरक्षित वन में 42 हाथियों का एक बड़ा झुंड देखा गया। इस बड़े झुंड में 3 नवजात हाथी भी हैं. इसकी पुष्टि वन पदाधिकारी संदीप शिंदे ने की. उन्होंने सभी को सूचना देते हुए कहा है कि हाथियों की संख्या ज्यादा होने के कारण वे अलग-अलग झुंड बनाकर विचरण कर सकते हैं. जिससे जान-माल के नुकसान की संभावना हो सकती है. वन विभाग ने पहले ही इस क्षेत्र में 2 क्यूआरटी (त्वरित प्रतिक्रिया दल) तैनात कर दिए हैं, लोगों को सुरक्षित रहने और घरों के अंदर रहने की चेतावनी देने के लिए लाउडस्पीकर पर घोषणाएं की जा रही हैं और किसी भी आपात स्थिति के लिए फील्ड स्टाफ से संपर्क करने को कहा गया है. वन विभाग ने लोगों से यह अनुरोध ही किया है कि वे रात के समय किसी आपात स्थिति के अलावे अपने घरों से बाहर नहीं निकलें। यदि हाथी दिखाई देते हैं, तो कृपया वन रक्षकों को सूचित करें और ताकि जान-माल की किसी भी नुकसान से बचने के लिए आवश्यक कदम उठाया जा सके.
इसे भी पढ़ें : Bihar: NDA कार्यकर्ता सम्मेलन में हिंसक झड़प, सांसद वीणा देवी की बेटी एवं पूर्व विधायक के बेटे भिड़े