
सरायकेला: तिरुलडीह थाना क्षेत्र के कुकड़ू हाटतोला मैदान में आयोजित सार्वजनिक श्री गणेश पूजा और सांस्कृतिक कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुदेश कुमार महतो मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने फीता काटकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया और भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर राज्यवासियों के सुख-शांति और मंगल की कामना की।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रहे प्रसिद्ध गायक कुंदन कुमार, जिन्होंने अपने गीतों से दर्शकों को खूब झूमने पर मजबूर कर दिया। पूरा मैदान तालियों और जयकारों से गूंज उठा।
विशिष्ट अतिथियों की मौजूदगी
इस अवसर पर ईचागढ़ विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी हरेलाल महतो, नारायण आईटीआई के संस्थापक और भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य डॉ. जटाशंकर पांडे, अशोक साव, सत्य नारायण महतो, प्रशांत कुमार पोद्दार, मनोज मछुआ समेत आयोजन समिति और क्षेत्र के कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: दिनदहाड़े व्यापारी से हुई लूट- फायरिंग, जदयू नेताओं का फूटा गुस्सा