
देवघर: शहर के टावर चौक स्थित पुराने सदर अस्पताल परिसर में अब मरीजों को मोतियाबिंद का मुफ्त इलाज और ऑपरेशन की सुविधा मिलेगी। लंबे समय से बंद पड़ी यह सेवा अब जरूरतमंदों और गरीबों के लिए फिर से शुरू की गई है।
अस्पताल में इलाज, जांच, ऑपरेशन और दवाएं पूरी तरह नि:शुल्क उपलब्ध होंगी। अस्पताल प्रशासन ने कहा है कि मरीजों को किसी भी तरह का शुल्क नहीं देना होगा।
फिलहाल नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. मृणाल सिंह और उनकी टीम मरीजों का ऑपरेशन कर रही है। उन्होंने बताया कि लंबे समय से यहां मोतियाबिंद का ऑपरेशन बंद था, लेकिन अब इसे दोबारा शुरू किया गया है।
डॉ. सिंह ने कहा कि जिन लोगों को आंखों से संबंधित समस्या या मोतियाबिंद की दिक्कत है, वे अस्पताल आकर निःशुल्क उपचार का लाभ ले सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : Deoghar: देवघर में जनता दरबार – DDC ने सुनीं समस्याएं, दिए समाधान के निर्देश