
रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर की ग्रीन टीम ने लगाया कैंप
पटमदा : पटमदा के राज्य संपोषित उच्च विद्यालय में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन टीम की ओर से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया. इस दौरान विद्यालय के बच्चों के अभिभावकों के स्वास्थ्य जांच की गई. वहीं आसपास के ग्रामीणों का भी स्वास्थ्य जांच की गई. ताकि विद्यार्थियों के परीक्षा के दौरान उनके अभिभावकों का स्वास्थ्य ठीक रहे। इस दौरान रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के कुसुम ठाकुर, नीलम जायसवाल, ममता मिश्रा, प्रदीप मिश्रा, विद्यालय के प्राचार्य डॉ मिथिलेश कुमार, डॉ देव कुमार आदि उपस्थित थे. शिविर में पहुंचे 70 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई. जिसमें आंख की समस्या से जुड़े आधा दर्जन मरीजों का चयन आपरेशन के लिए किया गया.