देवघर: धार्मिक नगरी देवघर में गजानंद समाज ने गणपति विसर्जन की अनूठी परंपरा शुरू की है। इस बार गणेश प्रतिमा को सड़क या तालाब में नहीं, बल्कि हवाई जहाज से हरिद्वार ले जाकर गंगा जी में विसर्जित किया जाएगा।
शनिवार को समाज के 40 सदस्य गणेश प्रतिमा के साथ देवघर एयरपोर्ट से इंडिगो फ्लाइट में दिल्ली के लिए रवाना हुए। वहां से वे देहरादून पहुंचेंगे और फिर सड़क मार्ग से हरिद्वार जाएंगे, जहां गंगा किनारे विधिवत विसर्जन होगा।
हरिद्वार जाने से पहले ब्रह्म मुहूर्त में प्रतिमा को बाबा बैद्यनाथ मंदिर के गर्भगृह में ले जाया गया और पूरे मंदिर परिसर में भ्रमण कराया गया। इसके बाद वीआईपी गेट से भव्य शोभायात्रा निकली, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए एयरपोर्ट पहुंची।
इसे भी पढ़ें : Pitru Paksh 2025: पूर्वजों के पिंडदान के लिए गयाजी तैयार, आवास से स्वास्थ्य तक पुख्ता इंतज़ाम