
गम्हरिया : गुरूवार के सुबह आए आंधी-पानी से गम्हरिया प्रखंड के बड़ाकांकड़ा पंचायत के पोड़ाडीह निवासी जेमाकुई सोरेन का अबुआ आवास क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं पागला सोरेन का आवास भी क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलने के बाद रोजगार सेवक शंकर सतपथी गांव पहुंचे तथा पीड़ित परिवार से मुलाकात की. रोजगार सेवक ने इसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को देते हुए सहयोग दिलाने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें : Gamharia : गम्हरिया बाजार से युवक की बाइक चोरी