
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत जगन्नाथपुर पंचायत में जेएलकेएम महिला मोर्चा की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई. इस बैठक की संयुक्त अध्यक्षता मोर्चा की केंद्रीय उपाध्यक्ष नाशपति महतो और पविता महतो ने की. बैठक का प्रमुख उद्देश्य संगठन की मजबूती और स्थानीय मुद्दों पर रणनीति तय करना रहा.
बैठक के दौरान पंचायत क्षेत्र की दर्जनों महिलाओं ने जेएलकेएम महिला मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की. इन नव शामिल महिलाओं का स्वागत मोर्चा की केंद्रीय सचिव सविता महतो, वीणा देवी, अनिता हेंब्रम और जिला उपाध्यक्ष नमीता महतो ने किया.
बैठक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत बनाने में महिलाओं की भागीदारी अत्यंत आवश्यक है. इस दिशा में जगन्नाथपुर की यह पहल प्रेरणादायक उदाहरण बन सकती है.
बैठक में पुष्पा मुर्मू, अनिता महतो, रायमनी सोरेन, तारा महतो, माइनो सोरेन, शीला महतो, सुलोचना महतो, सुलेखा महतो, रानी महतो, मानकी टुडू, सोमोला महतो सहित अनेक स्थानीय महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: झामुमो कार्यालय में बैठक के बीच घुसा विषैला सर्प, मच गया हंगामा