
गम्हरिया: लगातार हो रही मूसलधार वर्षा का असर सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर देखने को मिला, जहां कोलाबिरा के पास बना रेलवे का भीतरी पुल पूरी तरह जलमग्न हो गया। तेज बारिश के कारण मुख्यमार्ग पर ऊपर से पानी बहने लगा, जिससे सुबह पांच बजे से नौ बजे तक लगभग चार घंटे तक वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा।
जान हथेली पर रख पार कर रहे लोग
हालांकि प्रशासन ने मार्ग बंद किया, फिर भी कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर पानी के तेज बहाव के बीच पुल पार करते नजर आए। इस दौरान दो बसें भी जलजमाव में फंस गईं, जिससे बड़े वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई और दोनों ओर भारी वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।
निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप
जिप सदस्य शंभू मंडल ने स्थिति पर नाराजगी जताते हुए कहा कि कोलाबिरा रेलवे ब्रिज में जलजमाव के कारण लोगों को आवाजाही में भारी कठिनाई हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सड़क निर्माण एजेंसी द्वारा निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही और अनियमितता बरती गई, जिसके चलते आज यह संकट खड़ा हुआ है।
इसे भी पढ़ें : Gamharia: लाखों की मरम्मत बारिश के आगे हुई बेअसर, गम्हरिया रेलवे स्टेशन का अंडरपास फिर जलमग्न