
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत यशपुर पंचायत के मुड़कुम गांव में धूमकुड़िया भवन (माझी हाउस) निर्माण स्थल को लेकर ग्रामवासियों की महत्वपूर्ण बैठक वार्ड सदस्य शिबू हेंब्रम की अध्यक्षता में आयोजित हुई.
स्थल चयन पर मतभेद, लेकिन प्रक्रिया रही पारदर्शी
बैठक में लाभुक समिति के सचिव सपन माहली ने स्पष्ट किया कि निर्माण स्थल को लेकर उत्पन्न विवाद व्यक्तिगत स्तर का है. उन्होंने कहा कि इस विषय पर कई बार बैठकें बुलाई गईं, जिनमें माझी बाबा जोगेंद्र मार्डी को आमंत्रित किया गया. परंतु वे एक बार भी उपस्थित नहीं हुए.
ग्रामसभा में लिया गया निर्णय, निर्माण कार्य की हो चुकी है शुरुआत
सपन माहली ने बताया कि माझी बाबा की अनुपस्थिति के बाद ग्रामसभा के माध्यम से सर्वसम्मति से स्थल का चयन किया गया. उसी चयनित स्थल पर निर्माण कार्य की प्रक्रिया आरंभ की गई. अब कुछ लोगों को गुमराह कर माझी बाबा निर्माण को बाधित करने का प्रयास कर रहे हैं.
ग्रामीणों का मत—निर्धारित स्थल पर ही होगा निर्माण
बैठक में उपस्थित ग्रामवासियों ने एकमत से निर्णय लिया कि धूमकुड़िया भवन का निर्माण पूर्व निर्धारित स्थल पर ही किया जाएगा. इस बैठक में सूरज हांसदा, प्रकाश महतो, नंदलाल महतो, महादेव महतो, छोटो माझी और गोपन माहली सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें :
Gamharia: मुड़कुम में धूमकुड़िया भवन निर्माण स्थल का ग्रामीणों ने किया विरोध