
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत विभिन्न पंचायतों में चल रही मनरेगा योजनाओं में अनियमितता बरते जाने पर अखिल भारतीय आदिवासी-मूलवासी रक्षा मोर्चा ने विरोध जताया है. मोर्चा ने इस संबंध में बीडीओ के नाम ज्ञापन सौंपते हुए मामले पर गंभीरता से संज्ञान लेने की मांग की है.
अनियमितता से विकास कार्यों में रुकावट
ज्ञापन में मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष संग्राम मार्डी ने बताया कि पंचायतों में संचालित मनरेगा योजनाओं में कार्यकर्ताओं द्वारा की जा रही अनियमितता विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न कर रही है. इस कारण से योजनाओं के लाभार्थियों और कामगारों को न्याय नहीं मिल पा रहा है. मोर्चा ने इस मामले में संबंधित कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बीडीओ से कार्रवाई का आश्वासन
ज्ञापन सौंपने वाले प्रतिनिधिमंडल में सुरेश टुडू, लक्खीराम हांसदा, सुनील मार्डी, दुबराज हांसदा, सुराय बेसरा, चंद्र मुर्मू, नरसिंह टुडू और परमेश्वर हेंब्रम जैसे सदस्य शामिल थे. वहीं, बीडीओ ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: टायो गेट सरना उमूल में आयोजित महिला दिवस समारोह में सांसद जोबा माझी ने लिया भाग