
गम्हरिया: मुहर्रम पर्व के दौरान किसी भी संभावित आपात या उपद्रव की स्थिति से निपटने के लिए गम्हरिया प्रखंड के दुगनी स्थित पुलिस लाइन में विशेष मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया. यह अभ्यास जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर किया गया.
मॉक ड्रिल के दौरान पुलिस बल ने दंगा रोधी सुरक्षा उपकरणों के साथ परेड और अभ्यास किया. इस दौरान जवानों ने भीड़ नियंत्रण के लिए बनाए गए रणनीतिक अभ्यासों को प्रदर्शित किया.
अभ्यास में मौजूद पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को मुहर्रम जैसे संवेदनशील त्योहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति को सँभालने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. उन्हें भीड़ नियंत्रण, दंगा नियंत्रण और आपात स्थितियों से निपटने की विस्तृत जानकारी प्रदान की गई.
ड्रिल के साथ-साथ विभिन्न थानों में उपलब्ध दंगा रोधी उपकरणों का भौतिक सत्यापन भी किया गया, जिससे यह सुनिश्चित हो सके कि सभी संसाधन कार्यशील स्थिति में हैं और आवश्यकता पड़ने पर उनका त्वरित उपयोग संभव है.
इसे भी पढ़ें : Silli: CSR का सही मायनों में उदाहरण बना हिंडाल्को का यह प्रयास, स्वरोजगार को मिलेगा नया आधार