
गम्हरिया: गम्हरिया प्रखंड के दो धान अधिप्राप्ति केंद्र नारायणपुर व यशपुर से करीब 9048 क्विंटल धान की प्राप्ति हुई है. उसमें से 8617 क्विंटल धान मिल को भी भेज दिया गया है. बीसइओ सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि यशपुर में 33 किसानों से 1033.67 तथा नारायणपुर में 203 किसानों से 8014.29 क्विंटल धान की प्राप्ति हुई है. वहीं यशपुर से 941 तथा नारायणपुर से 7676.46 क्विंटल मिल को भी भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि धान की अधिप्राप्ति जारी है.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: कांग्रेस की बहुप्रतीक्षित संविधान बचाओ रैली की तारीख में बदलाव, जानिए अब कब होगा आयोजन