
गम्हरिया: गम्हरिया रेलवे स्टेशन के निकट स्थित नीमडीह बस्ती में आयोजित 24 प्रहर अखंड हरिकीर्तन धूलट व नगर भ्रमण कर समापन हुआ. अनुष्ठान को सफल बनाने के समिति की ओर से झारखंड व बंगाल के छह कीर्तन मंडली को आमंत्रित किया गया था, जिसमें वीरू सिंह, श्रीधाम महतो, चैतन्य महतो, पितांबर दास, सार्थक कालिंदी व लखन ठाकुर का दल शामिल थे.
भोग वितरण कर अनुष्ठान का समापन
बुधवार को नामभंग के पश्चात श्रद्धालुओं ने पूरे क्षेत्र का भ्रमण कर राधा-कृष्ण का स्मरण किया. साथ ही भोग वितरण कर अनुष्ठान का समापन हुआ. नगर भ्रमण में आयोजन समिति के अध्यक्ष मंगल माहली, उपाध्यक्ष केशव नायक, श्यामपद महतो, सचिव कंपाउंडर महतो, रतन महतो,भगीरथ महतो, परितोष महतो, धीरेन महतो, कोषाध्यक्ष विश्वनाथ कुम्भकार समेत आयोजन समिति के सदस्य व श्रद्धालु शामिल थे.