
गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड के किसानों को झारखंड सरकार द्वारा 50% अनुदान पर दिया गया पंप सेट परेशानी का कारण बन गया है. मामले को लेकर प्रधानमंत्री कृषि कर्मण पुरस्कार से सम्मानित किसान सह बुरूडीह पंचायत के पूर्व मुखिया सोखेन हेंब्रम ने उपायुक्त से शिकायत कर एजेंसी पर कार्रवाई करने की मांग की. ज्ञापन में कहा गया है कि पंपसेट चालू होने के 15 मिनट बाद ही मोबिल चैम्बर में पानी भर जाता है. इससे पंपसेट बंद हो जाता है. साथ ही दोबारा चालू नहीं होता है. इसकी मरम्मती के लिए जमशेदपुर से रांची तक का चक्कर लगाने के बाद भी इसका पार्ट नहीं मिल नहीं रहा है. इससे सरकार द्वारा किसानों को जिस उद्देश्य से पंप सेट उपलब्ध कराया गया था. वह पूरा नहीं हे पा रहा है. श्री हेंब्रम ने मामले की जांच कर संबंधित एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : Aditypur : निर्मल नगर में पेयजल संकट, आक्रोशित लोगों ने नगर निगम कार्यालय के सामने किया विरोध प्रदर्शन