
गम्हरिया: आदित्यपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास स्थित शिव-काली मंदिर में चोरों ने ताला तोड़कर बड़ी चोरी को अंजाम दिया. मंदिर के पुजारी गोपीनाथ मुखर्जी ने बताया कि सुबह मंदिर पहुंचे तो पाया कि मुख्य गेट का ताला और ग्रील की कड़ी टूटी हुई है.
इंवर्टर और नकदी समेत हजारों रुपये का माल गायब
मंदिर के अंदर चोरी की जांच में पता चला कि बैटरी से जुड़े इंवर्टर के तार काट कर उसे चोरी कर लिया गया है. इसके अलावा दान पेटी से भी नकदी की चोरी हुई है. चोरी की इस घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता और आक्रोश दोनों ही पैदा कर दिया है.
स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्ती बढ़ाने की मांग की
चोरी की खबर फैलते ही आसपास के लोग मंदिर पर एकत्रित हुए और उन्होंने इस घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से नियमित और सघन गश्ती कर इस तरह की वारदातों को रोकने की मांग की है.
इसे भी पढ़ें : Gamharia: धूमकुड़िया भवन निर्माण को लेकर ग्रामवासियों में मंथन, हुई बैठक