
गम्हरिया : दस से 14 वर्ष के वैसे किशोर जो फुटबॉल व तीरंदाज में रूचि रखते है, लेकिन उचित मार्गदर्शन व मंच के अभाव में आगे नहीं बढ़ पा रहे है. वैसे किशोरों के लिए झारखंड सरकार की ओर से प्रशिक्षण की व्यवस्था शुरू की जा रही है. इसके तहत पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग झारखण्ड सरकार द्वारा संचालित सरायकेला-खरसावां जिले में आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण केन्द्र दुगनी एवं आवासीय फुटबॉल केन्द्र खरसावाँ में प्रशिक्षुओं के रिक्त स्थानों को भरने को लेकर प्रशिक्षुओं का चयन किया जायेगा.
तीरंदाजों के लिए दुगनी केंद्र में ट्रायल
इसके लिए संबंधित प्रशिक्षण केंद्रों में प्रतिभा चयन ट्रायल का आयोजन किया जायेगा. इसमें चयनित खिलाड़ियों को संबंधित केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने का मौका मिलेगा. जिला खेल पदाधिकारी के कार्यालय से जारी सूचना में कहा गया है कि चयन ट्रायल के लिए 16 व 17 अप्रैल की तिथि निर्धारित की गयी है. इसके तहत तीरंदाजों के लिए दुगनी केंद्र व फुटबॉल के लिए अर्जुना स्टेडियम खरसावां में ट्रायल होगा.
इन मापदंडों के आधार पर होगा खिलाड़ियों का चयन
ट्रायल में प्रतिभा चयन ट्रायल बैटरी एवं स्कील टेस्ट के आधार पर किया जायेगा. आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र में प्रवेश के लिए प्रतिभागी की आयु दस वर्ष एवं 14 वर्ष के बीच होना अनिवार्य है. प्रतिभागी के उम्र सीमा की गणना हेतु कट अफ तिथि दिनांक 01.04.2025 रखी गयी है. प्रतिभागी को अपने साथ जन्म प्रमाण-पत्र/आधार कार्ड, विद्यालय का बोनोफाईड प्रमाण-पत्र एवं दो पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ लाना अनिवार्य है. राज्य / राष्ट्रीय स्तर पर में पदक प्राप्त / प्रतिभागी को चयन हेतु प्राथमिकता दी जायेगी. खिलाड़ियों को झारखण्ड राज्य का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है.
इसे पढ़ें : Deoghar : सेंट्रल बोर्ड ऑफ डायरेक्ट टैक्स के चेयरमैन ने बाबा बैद्यनाथ की पूजा-अर्चना की