
गम्हरिया: छोटा गम्हरिया स्थित सामुदायिक भवन में रविवार को मैट्रिक और इंटर परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित करने के लिए एक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह का उद्घाटन पद्मश्री छुटनी महतो, गम्हरिया थाना प्रभारी कुणाल कुमार और क्षेत्र की मुखिया निरोला सरदार ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी डॉ. जोगेंद्र कुमार, डॉ. मानव कुमार प्लाजा और अमित सिंहदेव के नेतृत्व में किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित छुटनी महतो ने कहा – “बच्चों को शिक्षित बनाना अत्यंत आवश्यक है. जब समाज शिक्षित होगा तभी अंधविश्वास जैसी कुरीतियों से मुक्ति मिल सकेगी.”
थाना प्रभारी कुणाल कुमार ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा – “शिक्षा किसी भी समाज की रीढ़ होती है. बिना शिक्षा के समाज का विकास अधूरा है.”
मुखिया निरोला सरदार ने कहा – “सम्मानित होने से छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है.”
कार्यक्रम को शिक्षाविद् राकेश पांडेय, सुधांशु सरकार, सर्वानंद महाराज, मिठाई लाल यादव और रघुनंदन सिंह बाबू ने भी संबोधित किया. सभी वक्ताओं ने बच्चों को मेहनत और लगन के साथ पढ़ाई करने का संदेश दिया.
इसे भी पढ़ें : Attack On Saif Ali Khan: 5 महीने जेल में बिताने के बाद आरोपी ने मांगी जमानत, कहा – काल्पनिक है कहानी