
गम्हरिया: गम्हरिया में आदित्यपुर-कांड्रा मुख्यमार्ग के सर्विस रोड पर शुक्रवार की रात एक अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार एक कामगार घायल हो गया. घायल को पुलिस ने तुरंत इलाज के लिए अस्पताल भेजा.
घटना का विवरण
जानकारी के अनुसार, युवक छुट्टी लेकर सर्विस रोड से घर लौट रहा था. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. अंधेरे का लाभ उठाते हुए आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया.
घायल की पहचान का प्रयास
घायल की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की सहायता से आरोपी वाहन की पहचान करने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें: Gamharia: रायबासा में छऊ नृत्य का आयोजन