
गम्हरिया : गम्हरिया प्रखंड के दुग्धा पंचायत अंतर्गत बड़काटांड स्थित शिव मंदिर में सुरक्षा के मद्देनजर जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल के द्वारा अत्याधुनिक और आकर्षक स्टील ग्रिल लगवायी गयी. ग्रामीणों ने बताया कि यह ग्रिल मंदिर परिसर को सुरक्षित रखने में मदद करेगी. साथ ही श्रद्धालुओं को सुविधा होगी. ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में भी मंदिर के विकास और सुरक्षा के लिए इस तरह के कार्य किए जाने चाहिए. जिला परिषद सदस्य मंडल ने कहा कि मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की सुरक्षा और मंदिर की संरचना को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से यह पहल की गयी है. इस प्रार का कार्य आगे भी जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें : NIOS 2025: कक्षा 10 और कक्षा 12 की परीक्षा तिथियां घोषित, जानिए कब शुरू हो रही है परीक्षा