
गम्हरिया : गम्हरिया लाल बिल्डिंग चौक व दुर्गा पूजा मैदान के पास सर्विस रोड पर नाले का पानी ओवरफ्लो होकर सड़क पर जम गया है. इससे लोगों को आवागमन में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. राहगीरों ने बताया कि इस रोड का रखरखाव सड़क निर्माता एजेंसी जेएआरडीसीएल की जिम्मे में है. इसके लिए कंपनी टोल टैक्स वसूलती है. इसके बावजूद लोगों को सुविधा नहीं मिल पा रही है. एजेंसी की लापरवाही व लोगों की समस्याओं की अनदेखी किये जाने की वजह से आये दिन सर्विस रोड पर पानी जमा हो जाता है. इससे लोगों को परेशानी हो रही है. इसकी शिकायत करने के बावजूद किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है. इससे लोगों में एजेंसी के प्रति आक्रोश व्याप्त है.
इसे भी पढ़ें : Gamaharia: डायन प्रथा के खिलाफ जयकान में चला जागरूकता अभियान, शामिल हुई पद्मश्री छुटनी महतो