
मुरी : रिटायरमेंट कॉलोनी में गणेश पूजा श्रध्दा पूर्वक मनाया गया.तीन दिवसीय गणेशोत्सव शुक्रवार को विसर्जन के साथ समाप्त हो गया. ज्ञात हो कि कालोनी में पुजा का आयोजन विगत पांच वर्षों से होते आ रहा है. इस वर्ष भी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इसमे मुख्य सहयोगी के रुप में रूपेश दास, अमृत लाल, सुब्रतो सेन ,प्रशांत, प्रभाष, बापी, रंजन के अलावे मुख्य योगदान पूजा, रीना बिस्वास, कविता बिस्वास राय,तापशी, बानी सेन,केया बिस्वास, मानो, बसंत का रहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: पटमदा – डुमरिया के किसान अध्ययन यात्रा पर रवाना, सीखेंगे सरसों तेल उत्पादन के गुर