
भोजपुर : भोजपुर जिले में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया, जिससे कई गांवों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नेकनाम टोला गांव के रास्ते पर चार फुट तक पानी बह रहा है। ग्रामीणों को कमर तक पानी में चलकर आना-जाना पड़ रहा है। खवासपुर पंचायत के लगभग सभी गांव पानी से घिर गए हैं, जिससे जिला और प्रखंड मुख्यालय से उनका संपर्क टूट गया है। बाढ़ के कारण लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, और कई परिवार ऊंचे स्थानों पर शरण लेने को मजबूर हैं।
गंगा के बढ़ते जलस्तर से बढ़ी चिंता
पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश और नेपाल से पानी छोड़े जाने के कारण गंगा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। 16 जुलाई 2025 को गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से मात्र 83 सेंटीमीटर नीचे था, लेकिन अब यह खतरे के निशान को पार कर चुका है। बाढ़ नियंत्रण विभाग ने तटबंधों की निगरानी बढ़ा दी है, और प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है। निचले इलाकों में पानी फैलने का खतरा बढ़ गया है, जिससे लोग डर के माहौल में जी रहे हैं।
ग्रामीणों की मुश्किलें बढ़ीं, राहत कार्य शुरू
बाढ़ के कारण भोजपुर के कई गांवों में फसलें बर्बाद हो गई हैं, और सड़कों पर पानी भर गया है। लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे हैं। प्रशासन ने राहत कार्य शुरू किए हैं, लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि अभी तक पर्याप्त मदद नहीं मिली है।
इसे भी पढ़ें : Jhargram: खेत में काम करते वक्त बिजली गिरने से युवक की मौत, गांव में छाया मातम