घाटशिला: घाटशिला उपचुनाव के दौरान दो पंचायत हेंदलजूड़ी और बनकाटी में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने हेमंत सरकार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि छह सालों में हेमंत सरकार ने झारखंड को विकास नहीं, बल्कि लूट दी है। मुख्यमंत्री, मंत्री, विधायक और अफसर मिलकर जनता को रोजगार, शिक्षा और विकास से वंचित रखकर भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी को बढ़ावा दे रहे हैं।
मरांडी ने कहा कि गांवों की नदियों और नालों की बालू तक लुटेरों के हाथों में चली गई है। बालू का व्यापार बड़े ठेकेदारों के कब्जे में होने से कीमतें आसमान छू रही हैं और आम जनता घर बनाने तक में परेशान है। उन्होंने जनता से अपील की कि घाटशिला की जनता कमल फुल छाप को वोट देकर इस लूट की सरकार को उखाड़ फेंके।
![]()
हटिया विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि हेमंत सरकार युवाओं की सबसे बड़ी धोखेबाज़ सरकार साबित हुई है। चुनाव के समय पांच लाख सरकारी नौकरियों का वादा किया गया, लेकिन छह साल बीत जाने के बाद कोई नौकरी नहीं, बेरोजगारी भत्ता नहीं, सिर्फ़ झूठे वादे और छलावा।
जायसवाल ने बताया कि अगर वादा पूरा होता, तो अब तक 30 लाख युवाओं को रोजगार मिल चुका होता। उन्होंने आरोप लगाया कि बेरोजगारी भत्ता देने के नाम पर करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ और सरकार ने युवाओं की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
नवीन जायसवाल ने कहा कि झारखंड का युवा जाग चुका है। अब वह सरकार को जवाब देगा और घाटशिला से यह संदेश पूरे राज्य में जाएगा कि झूठ और छलावा नहीं चलेगा, अब विकास और सच्चाई का कमल खिलेगा।
इस अवसर पर विधायक नवीन जायसवाल, बड़कुंवार गगराई, बंगाल के विधायक महेश्वर महतो सहित कई भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।