घाटशिला: घाटशिला विधानसभा क्षेत्र के गालूडीह में आज भूमिज-मुंडा समाज का एक दिवसीय विशाल सम्मेलन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में घाटशिला, मुसाबनी, धालभूमगढ़ और गुड़ाबांधा प्रखंडों से तीन हजार से अधिक लोग शामिल हुए। मुख्य अतिथि पोटका विधायक संजीव सरदार ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज की एकता, अधिकार और विकास पर जोर दिया।
विधायक संजीव सरदार ने कहा, “हमें भूमिज समाज को एकजुट करना होगा। झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम सहित कई राज्यों में हमारे लोग फैले हैं, लेकिन एकजुटता की कमी के कारण हम अपनी ताकत नहीं दिखा पा रहे। अब समय है कि हम संगठित होकर समाज की दिशा तय करें।”
उन्होंने उपचुनाव का जिक्र करते हुए कहा, “स्व. रामदास सोरेन के असामयिक निधन के बाद यह उपचुनाव समाज की एकता की परीक्षा है। पिछली बार झामुमो ने मुझे टिकट देकर हमारे समाज को मान-सम्मान दिया। आज मैं देश में एकमात्र भूमिज विधायक हूँ, और यह गर्व की बात है।”
संजिव सरदार ने झामुमो सरकार के कार्यों का उल्लेख करते हुए कहा कि पेसा कानून को सख्ती से लागू कर पारंपरिक व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि घाटशिला से झामुमो प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को एकजुट होकर जिताएं, ताकि समाज के अधिकार और सम्मान सुनिश्चित हो।
विधायक ने बताया कि उन्होंने हाल ही में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न भूमिज गांवों और टोलों का दौरा किया, जहां लोगों ने अपनी समस्याएं साझा कीं। चुनाव के बाद समाजिक विकास पर विशेष बैठक कर ठोस कदम उठाए जाएंगे।
कार्यक्रम में आदिवासी भूमिज समाज के अध्यक्ष सुनील सिंह सरदार ने कहा, “संजिव सरदार हमारे समाज का गौरव हैं। उन्होंने हमेशा समाज की आवाज बुलंद की है। इसलिए घाटशिला उपचुनाव में हमारा समाज झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के साथ खड़ा रहेगा।”
मुख्य रूप से उपस्थित लोग: प्रीतम सिंह, झंटू सिंह, कालीराम सिंह भूमिज, शुभंकर सिंह भूमिज, तुषार कांत सरदार, प्रदीप सिंह, कार्तिक सिंह, सुकुमार सिंह, अमर सिंह सरदार, सुनील सरदार, बलराम सिंह, सुनाराम सिंह सहित हजारों समाजिक गणमान्य लोग।
इसे भी पढ़ें :